जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में आज यानी सोमवार को आज ईद उल फितर की नमाज पढ़ी गई। ईद का त्योहार पूरे शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद के अवसर पर पंजाब भर में अलग-अलग स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे। इसके बाद सभी ने मिलकर मस्जिदों में नमाज पढ़ी और सबकी सुख शांति के लिए खुदा से दुआ की। नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।
मस्जिद प्रबंधक कमेटियों की तरफ से ईद की नमाज को लेकर तैयारियां पिछले काफी समय से तैयारियां की जा रही थी। ईदगाह गुलाब देवी रोड के प्रधान अल्पसंख्यक कमीशन के पूर्व मेंबर नासिर सलमानी ने कहा- जालंधर की सबसे बड़ी और पुरानी ऐतिहासिक ईदगाह में सोमवार सुबह 9 बजे से नमाज पढ़ी गई। इसे लेकर समाज द्वारा नगर निगम और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर लोकसभा सीट से सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब पुलिस के एडीजीपी एमएफ फारुकी और पूर्व कांग्रेसी विधायक राजिंदर बेरी आज गुलाब देवी रोड पर स्थित ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच उन्होंने लोगों के साथ बैठकर नमाज पढ़ी। साथ ही समाज के लोगों को गले लगाया। चन्नी ने मुस्लिम रितिरीवाज के साथ नमाज अदा की।