चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का सेशन शुरू हो गया है। सेशन के दौरान पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब में बसों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से 83 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत हायर की जा रही हैं। जल्दी ही जिन रूटों पर बसों की कमी है या जहां बस सेवाएं बंद हैं, वहां ये बसें चलाई जाएंगी। विधानसभा में प्रिंसिपल बुधराम ने यह सवाल पूछा था। वहीं, मोगा जिले में जल्दी ही नया ग्रीन स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाया जाएगा।
विधानसभा में पंजाब स्टेट कमीशन फॉर एनआरआई की सालाना रिपोर्ट समेत कुल 7 रिपोर्ट पेश की जाएंगी। वहीं, सीएम भगवंत मान जल प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और पानी की शुद्धता बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे।
इसके अलावा, विधानसभा की 4 कमेटियों के गठन का भी प्रस्ताव रखा जाएगा, जिनमें लोक लेखा कमेटी और सरकारी कारोबारी कमेटी शामिल हैं। अब इन कमेटियों के सदस्यों के चयन का अधिकार स्पीकर को दिया जाएगा। इसके अलावा, तीन अन्य प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे।