जालंधर (दीपक पंडित) भारत में कानूनी पेशे और कानूनी शिक्षा को विनियमित करने वाली शीर्ष कानूनी संस्था ‘बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया’ के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद एडवोकेट मनन कुमार मिश्रा को और ‘बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा’ के सदस्य और पूर्व वाइस-चेयरमैन एडवोकेट राज कुमार चौहान को ‘खेड भारती पंजाब’ की टीम ने 12 अप्रैल को ‘खालसा कॉलेज फॉर वूमेन’ अमृतसर में आयोजित की जाने वाली पहली ‘विरासत-ए-पंजाब गिद्धा प्रतियोगिता’ का निमंत्रण दिया।
‘बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया’ के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद एडवोकेट मिश्रा ने युवाओं को नशों से दूर रखने और उन्हें खेलों और अपनी पंजाब की विरासत से जोड़ने के लिए ‘खेड भारती पंजाब’ द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत किए गये सफल प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर ‘खेड भारती पंजाब’ के सचिव दीपक शर्मा, पंकज महाजन, मीडिया मैनेजमेंट इंचार्ज साहिल चोपड़ा, ‘विरासत-ए-पंजाब गिद्धा प्रतियोगिता’ की संयोजक स. गुरमीत कौर माहल, प्रियंका उपस्थित थे।