गुरदासपुर (द पंजाब प्लस) पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरदासपुर के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा नियमों के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट और निगरानी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
17 मार्च को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड ने एक गंभीर अनियमितता पकड़ी थी। निगरान शिक्षक किरणदीप कौर परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले गईं। वह वॉट्सऐप के जरिए प्रश्नों के उत्तर मंगवा रही थीं। यह घटना राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक) गुरदासपुर की है।
सुपरिटेंडेंट अश्विनी कुमार ने परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन की अनुमति देकर घोर लापरवाही की। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष शिक्षा प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षाओं में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें लगातार निगरानी कर रही है।