चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज (24 फरवरी) शुरू हो गया है। हालांकि, सत्र शुरू होते ही इसे दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज सबसे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत 12 शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी गई, जिनका कुछ समय पहले निधन हो गया था। इससे पहले विधानसभा के बाहर विपक्षी दलों के नेताओं ने कानून व्यवस्था, अमेरिका से युवाओं को निकाले जाने का मुद्दा, नशाखोरी आदि मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की।
विधानसभा के बाहर एलओपी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार के पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। 75 साल में पहली बार हुआ कि विंटर सेशन नहीं हुआ। अब यह स्पेशल सेशन बुला लिया है। किसी को पता नहीं है कि यह सेशन किस लिए बुलाया गया है। किसी आदमी की जिंदगी महफूज नहीं है।
यहां सरकार भगवंत मान नहीं, गैंगस्टर चला रहे हैं। फिरौतियां, गैंगस्टरों, गुंडादर्गी, अवैध माइनिंग का दौर चल रहा है । सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार को 20 महीने बाद पता चला है कि एक विभाग वजूद में नहीं है। यहां दांए हाथ काे नहीं पता कि बांए हाथ में क्या चल रहा है। मुलाजिम दुखी है।