जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में पॉश एरिया कालिया कॉलोनी में एक ओवरलोड ट्रक मोहल्ले से निकलते वक्त बिजली की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। जिससे बिजली का खंबा गिर गया। जब यह हादसा हुआ, तब गली से करीब 6 बच्चे और ट्रक के पीछे एक स्कूटी पर सवार होकर व्यक्ति और महिला आ रही थी।
गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर जब ओवरलोड ट्रक बिजली के पोल सहित तारों को लेकर अपने साथ आगे निकल गया तो मोहल्ले में जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। हालांकि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक सहित फरार हो गया।
ये सारा घटनाक्रम कॉलोनी में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें गली से छोटी उम्र के बच्चे गुजरते नजर आ रहे हैं। बच्चे बिजली के पोल से सिर्फ 10 कदम की दूरी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आए ट्रक ने बिजली की तारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद बच्चे इधर-उधर भागने लगे और मोहल्ले में चीख-पुखार मच गई।
साथ ही पीछे से आ रहा स्कूटी सवार महिला ने किसी तरह ब्रेक लगाकर अपनी जान बचाई। इसे लेकर जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पॉवरकॉम नुकसान का आंकलन कर रही है। जिसके बाद उक्त नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।