चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज संसद में चाइनीज डोर और घातक पतंगबाजी की डोर पर प्रतिबंध की मांग उठा दी है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद यह खतरनाक डोर अभी भी खुलेआम बेची जा रही है, जिससे दो-पहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों को गंभीर चोटें लग रही हैं, कई लोगों की जान जा रही है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।
सांसद औजला ने सरकार से आग्रह किया कि ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा दिया जाए ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने इसके खिलाफ कानून लाने की मांग भी रखी है।
उन्होंने कहा कि पहले ये डोर चाइना से इंपोर्ट होती थी, लेकिन अब भारत में इसे बनाया जाने लगा है। लोहड़ी व बसंत पंचमी, जब पंजाब में पतंगबाजी होती है, इससे लोगों की जानें जा रही है। सख्त निगरानी, जन जागरूकता और जवाबदेही बेहद जरूरी है ताकि इन घातक हादसों को रोका जा सके।