जालंधर (दीपक पंडित) अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश की। साथ ही जालंधर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा 25 मार्च को किए गए विरोध प्रदर्शन के चलते आज यानी मंगलवार को जालंधर बंद रहेगा।
वाल्मीकि और रविदास समुदाय समेत अन्य संगठनों ने बंद का यह आह्वान किया है। यह बंद सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। जिले के सभी सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। मेडिकल और यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों समेत अन्य इमरजेंसी सुविधाएं चालू रहेंगी।
सरकारी बसें, सरकारी दफ्तर-सेवा केंद्र चलेंगे। जालंधर में सबसे बड़ा प्रदर्शन भगवान वाल्मीकि महाराज चौक (ज्योति चौक), डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) और श्री गुरु रविदास चौक पर होगा। साथ ही सभी स्कूलों ने आज छुट्टी घोषित कर दी है।