जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के डिप्टी कमिश्नर, डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नकोदर के नायब तहसीलदार, गुरदीप सिंह संधू को उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें नकोदर इलाके में पराली जलाने की घटनाओं को नियंत्रित करने में उनके द्वारा की गई मेहनत और प्रयासों के कारण मिला।
गुरदीप सिंह संधू नकोदर के नायब तहसीलदार हैं और साथ ही शाहकोट के तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज भी संभालते हैं। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सरकारी आदेशों का पालन किया और वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए विशेष प्रयास किए। बता दें कि गुरदीप सिंह संधू ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए गांव-गांव जाकर किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों को पराली जलाने के खतरों के बारे में समझाया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपायों के बारे में जागरूक किया। उनके इस प्रयास का असर यह हुआ कि नकोदर इलाके में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई।
डिप्टी कमिश्नर, डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने गुरदीप सिंह संधू के इन प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुरदीप सिंह संधू के कार्यों से न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद मिली, बल्कि किसानों के बीच भी जागरूकता बढ़ी। वहीं इस सम्मान के बाद नायब तहसीलदार गुरदीप सिंह संधू ने कहा कि यह सब उन्हें एसडीएम लाल विश्वास बैंस से मिली प्रेरणा की वजह से संभव हो सका। उनका मानना था कि एसडीएम बैंस के मार्गदर्शन ने उन्हें यह कार्य अच्छे से निभाने की प्रेरणा दी।