जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में गोराया के पास टायर फटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के वक्त कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे। ये सभी घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का पता चलते ही रोड सेफ्टी फोर्स की टीमें दो मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गईं।
जिसके बाद गोराया पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। घायलों की पहचान अमरीक सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, कमल अरोड़ा पत्नी अमरीक सिंह, फतेह पुत्र अमरीक सिंह, पुष्पिंदर कौर पत्नी गुरचरण सिंह निवासी यमुनानगर और अमृत कौर पत्नी अमरजीत सिंह निवासी रुड़की के रूप में हुई है। जिसमें कमल अरोड़ा की हालत गंभीर बनी हुई है।
मौके पर पहुंचे रोड सेफ्टी फोर्स के अधिकारी एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया- गोराया नेशनल हाईवे पर टायर फटने से यह सड़क हादसा हुआ। कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य सवार थे। इनमें से एक की हालत गंभीर है। उसे लुधियाना के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
रोड सेफ्टी फोर्स के एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया- एक एक्सयूवी गाड़ी अमृतसर से यमुनानगर जा रही थी। जब गाड़ी गोराया बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास पहुंची तो गाड़ी का कंडक्टर सील टायर फट गया। इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।