ब्यास (द पंजाब प्लस) राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने एक अहम फैसला लिया है। आपको बता दें कि डेरा ब्यास ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने का अहम फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब प्रमुख हस्तियों और दर्जा प्राप्त लोगों के साथ अन्य लोगों के समान ही व्यवहार किया जाएगा। इसके अलावा सत्संग, भंडारी के दौरान विशेष स्थान उपलब्ध नहीं होंगे।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास वीआईपी कल्चर को खत्म कर रहा है, वहीं अब सभी लोग संगत के रूप में सत्संग सुनेंगे। आपको बता दें कि पहले दर्जा प्राप्त लोगों को अग्रिम पंक्ति में बैठाया जाता था। डेरा ब्यास का कहना है कि इस फैसले से एकता और समानता की भावना को बढ़ावा मिलेगा और संगत ने इसे सराहनीय कदम बताया है।
गौरतलब है कि डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी फरवरी 2025 में 3 भंडारे आयोजित करेंगे, जिनकी तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। आपको बता दें कि पहला भंडारा 9 फरवरी रविवार को सुबह 10:00 बजे, दूसरा भंडारा 16 फरवरी रविवार को सुबह 10:00 बजे और तीसरा भंडारा 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।