होशियारपुर (द पंजाब प्लस) पंजाब के होशियारपुर के एक निजी स्कूल में सिख छात्र की महिला टीचर द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में उक्त महिला टीचर ने बच्चे के परिजनों से लिखित में माफी मांगी है। होशियारपुर के गांव बद्दों में एक छोटे बच्चे की महिला टीचर ने पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
मामला जब पंजाब के शिक्षा विभाग तक पहुंचा तो तुरंत मामले में कार्रवाई करने को कहा गया। जिसके बाद आज यानी सोमवार को बच्चे के माता-पिता और पंचायत के बीच मामले में समझौता हो गया है। महिला टीचर ने पंचायत में बच्चे के माता-पिता से माफी मांगी है।
माफीनामे में महिला टीचर ने लिखा- मैंने अमनदीप सिंह नाम के छात्र को पढ़ाते समय गलत तरीके से पीटा था। इसके लिए मैं माफी मांगती हूं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगी। यह समझौता छात्र, उसके दादा संतोख सिंह और बद्दों गांव की पंचायत की मौजूदगी में हुआ।


यह घटना होशियारपुर के गांव बद्दों के प्राइवेट स्कूल की है। वहीं, मामला सर्दियों की छुट्टियों से पहले का है। टीचर ने बच्चों को कुछ होमवर्क करने को दिया था, लेकिन अगले दिन कुछ बच्चे काम में गलतियां कर ले आए। इसके बाद टीचर ने उन्हें डांट लगाई।