जालंधर (दीपक पंडित) काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर में तैनात इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री मेडल से गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। प्रितपाल सिंह पिछले काफी समय से काउंटर इंटेलिजेंस में इंस्पेक्टर रैंक पर अपनी सेवाएं निभा रहे हैं। सिंह ने 1996 में फोर्स जॉइन की थी।
अपनी ड्यूटी के दौरान उन्होंने कई ड्रग रैकेट और आतंकी नेटवर्क को ट्रेस किया है। वहीं उन्होंने बड़े ग्रुप के गैंगस्टर्स को भी पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह बास्केटबॉल के इंटरनेशनल प्लेयर भी रह चुके हैं। इससे पहले पंजाब सरकार की तरफ से उन्हें महाराजा रणजीत सिंह अवॉर्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया चुका है।