चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद पंजाब-चंडीगढ़ के समतल इलाकों में ठंड लगातार जोर पकड़ रही है। कोल्ड वेव की चेतावनी के बीच अब धुंध का अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार रात से ही पंजाब के कुछ जिलों में धुंध देखने को मिली। वहीं, सुबह होते-होते कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य के करीब दर्ज की गई है। वहीं, पंजाब का दिन का तापमान सामान्य से तकरीबन 5 डिग्री तक कम चल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पंजाब में धुंध और कोल्ड वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और मोहाली में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर और मलेरकोटला में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर या उससे भी नीचे जा सकती है।
