नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रही है। आप ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने कुछ नए चेहरे को भी मैदान में उतारा है। वहीं आज आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा ऐलान किया है।
https://twitter.com/i/status/1873622332713075104
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक नई योजना का ऐलान किया है, जिसका नाम “पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना” रखा गया है। इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशी देने का प्रावधान किया गया है।
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पुजारियों और ग्रंथियों को लगभग 18,000 रुपए प्रति माह सम्मान राशी के रूप में मिलेंगे। उनका कहना था कि यह कदम समाज में इन महत्वपूर्ण धार्मिक व्यक्तियों के योगदान को सम्मान देने के लिए उठाया गया है, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत महसूस करें और अपना काम बिना किसी चिंता के कर सकें।
अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान किया है। इन योजनाओं के तहत दिल्ली के लोगों को कुछ खास सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। हालांकि, इन योजनाओं में से महिला सम्मान योजना कुछ विवादों में भी फंसी है।