भोगपुर (दीपक पंडित) किसान संगठनों के पंजाब बंद के आह्वान को भोगपुर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। पंजाब बंद का पूरा असर भोगपुर में देखने को मिला है। बंद के दौरान भोगपुर के सभी बाजार और दुकानें पूरी तरह से बंद नजर आईं। इसी दौरान जीटी रोड पर शराब की दुकान खुली दिखी। आदमपुर जीटी रोड टी. प्वाइंट पर किसानों द्वारा धरना लगा दिया गया है और सड़क यातायात पूरी तरह ठप कर दिया गया है। किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। किसानों की ओर से आज पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, दुकानें, दफ्तर आदि बंद रखने के साथ ही यातायात भी बंद रखने का ऐलान किया गया है।