अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब में हाल ही में पुलिस थानों और चौकियों पर हुए बम और ग्रेनेड हमलों के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। पुलिस थानों पर संभावित हमलों से बचाव के लिए विशेष जाल और सुरक्षा तंत्र लगाए जा रहे हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इस पहल का उद्देश्य थानों को और अधिक सुरक्षित बनाना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है।
बीते दिनों हुए हमलों में सबसे अधिक टारगेट अमृतसर और गुरदासपुर के थाने रहे हैं। ऐसे में अमृतसर के थानों पर जाल बिछाए गए हैं। थानों की छतों पर जाल लगाए गए हैं, ताकि बम नीचे ना गिरे और हवा में फट नुकसान कम करे। जिन थानों की दीवारें छोटी हैं, उनकी दीवारों पर जाल लगाकर उन्हें और ऊंचा किया गया है, ताकि बम अंदर ना गिराया जा सके।