जालंधर में 7 बजे तक की काउंटिंग
- आप – 38
- कांग्रेस – 17
- भाजपा – 13
The Punjab plus/ जालंधर में नगर निगम चुनावों की काउंटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-48 में 1 वोट से हारने के बाद आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू ने अपने समर्थकों के साथ खालसा कालेज में धरना पर बैठ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि वोटों की गिनती में धांधली की गई है। वार्ड नंबर 48 में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार एक वोट से जीता है।