अमृतसर (द पंजाब प्लस) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहने के बाद महिला आयोग पहले से ही मामले पर सुओ-मोटो ले चुका है। वहीं, अब अकाली दल का महिला विंग भी श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंच रहा है। जहां महिला विंग जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से इस मसले को लेकर बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि बीते दिन ही एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट धामी चंडीगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने महिला आयोग को अपना जवाब सौंपा था और बताया था कि उनसे गलती हुई है, और वह इसके लिए माफी मांगते हैं। लेकिन महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने साफ किया कि सिर्फ माफी मांगने से यह मामला खत्म नहीं होगा। जल्दबाजी में दिल में जो बातें होती हैं, वह बाहर आ जाती हैं। राज लाली गिल ने कहा कि उन्होंने बीबी जागीर कौर से फोन पर भी बात की है। वह जल्द ही उन्हें फोन करके उनका पक्ष सुनेंगी। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।