जालंधर,10 दिसंबर (रमेश गाबा) पंजाब में नगर निगम चुनाव का ऐलान हो गया है। इसे लेकर जालंधर में कल यानी सोमवार (9 दिसंबर) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मगर फिलहाल किसी भी पार्टी के उम्मीदवार फाइनल नहीं हैं। आज कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी द्वारा लिस्ट जारी की जा सकती है। सोमवार को पहले दिन के नामांकन में किसी भी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए नहीं पहुंचा है।