जालंधर (दीपक पंडित) अखिल भारतीय साईं सेना की ओर से 15वीं विशाल साईं संध्या 7 दिसंबर को गुरु नानक पुरा (वेस्ट) भरत नगर मार्केट में करवाई जाएगी। इसके उपलक्ष्य में भक्तों की ओर से शुक्रवार को भव्य साईं पालकी यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरूआत विद्वानों ने विधिवत पूजन करके की। उसके बाद भक्तों ने भजनों का गुणगान करके इलाके की परिक्रमा की।
प्रबंधकों ने बताया कि आज 7 दिसंबर को साईं संध्या शाम 6 बजे विधिवत पूजन करके शुरू की जाएगी। इसमें वी शर्मा साईं प्रचार सत्संग मंडली और राजन प्रभु की महिमा का गुणगान करेंगे। यहां चेयरमैन श्याम शर्मा, प्रधान राजेश, हरीश, करतार यादव, गौरव, यश, शैरी, सोनू, अरुण, रविंदर, राजू, पकंज, सन्नी, सुमित, कुणाल, हैप्पी व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।