अमृतसर (द पंजाब प्लस) अमृतसर में पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक नौजवान का कत्ल होने से बच गया। हालांकि उसे भी इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ ही अन्य एक युवक को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है।
थाना सदर की विजय नगर चौकी पुलिस ने सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया और उनसे 32 बोर का रिवाल्वर और 2 कारतूस एवं तीन खोखे बरामद किए हैं।
थाना सदर अमृतसर की देखरेख में पुलिस पार्टी एएसआई गुरजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी विजय नगर, अमृतसर को साथी कर्मचारियों सहित सूचना मिली कि मनदीप सिंह उर्फ मोनू निवासी मुस्तफाबाद, अमृतसर और उसका पड़ोसी रोहित उर्फ गंजा निवासी मुस्तफाबाद अमृतसर पुरानी दुश्मनी के कारण एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से हमला कर रहे हैं। एक तरफ मनदीप सिंह अपने लाइसेंसी पिस्टल से रोहित उर्फ गंजा पर फायरिंग कर रहा है वहीं रोहित मनदीप सिंह पर ईंट से जान से मारने की नियत से हमला कर रहा है।
पुलिस पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एवं सतर्कता दिखाते हुए मनदीप सिंह उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया और घटना के दौरान प्रयोग की गई उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर, 3 खोल एवं 2 जिंदा रौंद बरामद कर लिए। वहीं मामले में रोहित उर्फ गंजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।