चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) चंडीगढ़ के शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर भगत सिंह की प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर भाजपा द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद अब पंजाब सरकार ने ऐलान कर दिया है। मोहाली डीसी की ओर से आज यानी सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 4 दिसंबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा।
भाजपा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को 72 घंटे के अंदर प्रतिमा का उद्घाटन करने का अल्टीमेटम दिया था। जो कल (1 दिसंबर) पूरा हो गया। आज भाजपा नेताओं ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर जाकर भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन करने का ऐलान किया था।
लेकिन इससे पहले ही सरकार ने उक्त प्रतिमा के उद्घाटन का ऐलान कर दिया है। डीसी मोहाली आशिका जैन ने कहा- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 4 दिसंबर 2024 को शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली के बाहर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।
