जालंधर (द पंजाब प्लस) देशभर में एनसीसी के तकरीबन 17 लाख कैडेटस है जो हर साल एनसीसी ट्रेनिंग लेकर अपने आप को देश की रक्षा के लिए तैयार करते हैं। हर साल एनसीसी का स्थापना दिवस नवंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस दिवस को यादगार बनाने के लिए एनसीसी मुख्यालय की तरफ से कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इस साल एनसीसी के 76वें स्थापना दिवस के मौके पर 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनोद जोशी के दिशा निर्देश के अंतर्गत कैडेटस के लिए एक 15 किलोमीटर की साइक्लाथोन रैली का आयोजन किया गया।
इसमें भाग लेने हेतु आईटीआई मेहरचंद जालंधर के सभी कैडेटस सुबह 7 बजे डेवीएट कॉलेज की ग्राउंड में एकत्रित हुए, जहां एनसीसी का 10 दिवसीय सीएटीसी 41 कैम्प आयोजित किया जा रहा है। कर्नल विनोद जोशी ने कैडेटस को प्रेरित करते हुए साइकिलिंग करते समय ध्यान रखे जाने वाली विशेष बातों से अवगत कराया। उन्हें अपनी सेहत के साथ साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखना को कहा। सभी कैडेटस के लिए रिफ्रेशमेंट का विशेष प्रबंध किया गया था। कर्नल विनोद जोशी ने 40 एनसीसी कैडेटस की यह साइक्लोथोन रैली को डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंव टेक्नोलॉजी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लेफ्टिनेंट कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में निकाली इस रैली का थीम था । यह रैली डेवीएट कॉलेज से आरम्भ होकर एचएमवी चौक, पटेल चौक, ज्योति चौक, पीएनबी चौक, स्काईलार्क चौक, गुरु नानक मिशन चौक, फुटबॉल चौक से होते हुए कपूरथला चौक तक पहुँची। यहां सभी कैडेटस शहीद मेजर रमन दादा के स्टैचू पर श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पण करते हुए नतमस्तक हुए। इसके बाद रैली आगे बढ़ते हुए गुलाब देवी रोड से होते हुए बल्टर्न पार्क में अपने समापन स्थल तक पहुँची। रैली के सारे मार्ग पर कैडेटस ने भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान रखा। लेफ्टिनेंट कुलदीप शर्मा ने सभी केडटस को अनुशाशन व जोश बनाए रखने के लिए शाबाशी दी व आगे भी एनसीसी गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।