चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर वोटों की गिनती जारी है। होशियारपुर जिले की चब्बेवाल और गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक सीट पर AAP के उम्मीदवार जीत गए हैं। वहीं बरनाला से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 2175 वोटों से जीत गए हैं।
चब्बेवाल में AAP के उम्मीदवार इशांक कुमार ने 28,690 वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है। इशांक होशियारपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे हैं। इससे पहले हार की स्थिति देख कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत कुमार ने मतगणना केंद्र छोड़ दिया था।
उपचुनाव की हॉट सीट गिद्दड़बाहा में शुरुआत में कांग्रेस और AAP के बीच टफ फाइट रही, लेकिन अब AAP यहां से लगातार लीड ले रही है। AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो को यहां पूर्व अकाली नेता होने का फायदा भी दिख रहा है। दूसरे नंबर पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग हैं। तीसरे नंबर पर प्रदेश के 2 बार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल हैं, जो भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
गिद्दड़बाहा में 7 राउंड हुए हैं। यहां AAP उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों को 10,729 वोटों की लीड है। जीत से पहले डिंपी के समर्थकों ने जश्न शुरू कर दिया है।
बता दें कि 2022 में इन चारों सीटों में 3 सीटें कांग्रेस और एक पर AAP जीती थी। हालांकि बरनाला से विधायक गुरमीत मीत हेयर संगरूर से लोकसभा चुनाव जीत गए। इसी तरह गिद्दड़बाहा से जीते राजा वड़िंग लुधियाना और डेरा बाबा नानक से जीते सुखजिंदर रंधावा गुरदासपुर से चुनाव जीतकर सांसद बन गए। चब्बेवाल से विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कांग्रेस से जीते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, जिसके बाद वह होशियारपुर से सांसद बन गए।