जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के थाना नंबर तीन में पड़ते खिंगरा गेट के पास सब्जी की रेडी लगाने वाले व्यक्ति की आज दोपहर में मोटरसाइकिल सवार आए चोरों ने प्याज की भरी हुई बोरी को लेकर फरार हो गए। रेहड़ी चालक सूरज ने बताया कि वह हर रोज की तरह दोपहर अपनी रेहड़ी को पूरी तरह से बोरियो को बांधकर घर पर रोटी खाने के लिए चले जाते थे।
आज जब घर पर गए तो रेहड़ी के सामने पड़ती दुकान ने फोन कर बताया कि उसकी रेहड़ी के पास पड़ी बाहर समान की बोरी को मोटरसाइकिल सवार चोर लेकर फरार हो गए। इस सूचना के बाद वह तुरंत अपनी रेहडी पर पहुंचा देखा कि प्याज से भरी एक बोरी गायब थी।
चोर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इस पूरे मामले की घटना के बारे में इलाका के पड़ते थाना नंबर तीन में रिपोर्ट लिखा दी गई है।