जालंधर (दीपक पंडित) जीसस यूथ पंजाब ने रेव.फादर जेम्स चाको (जीसस यूथ चैप्लीन) के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्थानीय ज्ञानोदय लिधरां जालंधर में पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर जीसस यूथ सदस्य सुमीत सिद्धू, सुप्रियन केरकेट्टा ने कहा कि फूलदार पौधे जहां अपनी खुशबू से आसपास के वातावरण को सुखद एवं सुन्दर बनाते हैं, वहीं पेड़ हमें स्वच्छ हवा देते हैं और प्राकृतिक आपदाओं से भी बचाते हैं। पेड़ों द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वच्छ हवा और ऑक्सीजन पृथ्वी पर प्रत्येक जीवित प्राणी के अस्तित्व और स्वास्थ्य के लिए बुनियादी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस गति से पेड़ काटे जा रहे हैं, उससे अधिक गति से नए पेड़ लगाना समय की मांग है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पौधारोपण के लिये अनुकूल बरसात के मौसम में ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे ना हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए जीवन के लिए हम सब को संकल्प लेना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते रहना चाहिए। अपने जन्मदिन पर कम से कम पांच पौधे प्रतिवर्ष जरूर लगाएं।