जालंधर (दीपक पंडित) एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने जालंधर के एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो अफीम बरामद की हैं। पुलिस ने एक मारुति बलेनो कार भी जब्त की हैं, जिसे आरोपी चला रहा था। आरोपी की पहचान जालंधर जिले के गांव सरीह निवासी मनकीरत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गांव झंडे कट रेलवे लाइन के पास से उस समय गिरफ्तार किया, जब आरोपी बलेनो कार में वहां से गुजर रहा था।
जांच अधिकारी एएसआई अमरजीत कुमार ने बताया कि टीम ने गांव झंडे कट के पास नाका लगाकर आरोपी को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से 2 किलो अफीम बरामद हुई और फिर पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर टीम ने उसके घर से 1 किलो और अफीम बरामद की हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने राजस्थान की तरफ से अफीम लाने की बात कबूल की हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास की धारा सहित करीब सात एफआईआर दर्ज हैं और वह जमानत पर जेल से बाहर आया था और अब वह मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त है। आरोपी के खिलाफ सराभा नगर थाने में मादक पदार्थ एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 18(बी), 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि सप्लाई चेन में शामिल लोगों का पता लगाया जा सके और अन्य जानकारी जुटाई जा सके।