जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में धान मोहल्ला की पोस्ट ऑफिस वाली गली में एक्टिवा पार्क करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बुजुर्ग महिला समेत 3 लोगों की पिटाई कर दी। यह घटना थाना डिवीजन नंबर-3 के इलाके में हुई। धान मोहल्ला निवासी कमलजीत सिंह ने बताया कि वह सुबह अपने घर में सो रहा था।
इसी दौरान उसकी भाभी के साथ मारपीट की गई। कमलजीत ने कहा- यह मारपीट उसके पड़ोसियों ने की। पड़ोस में रहने वाले शैंकी नामक युवक ने हमला किया। आरोप है कि उक्त युवक ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर बाल पकड़कर खींचे। कमलजीत ने कहा- यह पूरा विवाद सिर्फ एक्टिवा पार्क करने को लेकर था। सुनीता ने कहा- आरोपियों ने मुझे और मेरी सास को पीटा।
कमलजीत ने कहा- आगे भी ऐसे ही लड़ाई हो चुकी थी, मगर कभी बात हाथापाई तक नहीं पहुंची थी। क्योंकि हम मोहल्ले में एकता के साथ रहना अच्छा समझते थे। मगर आज पड़ोसियों ने सारी हदें पार कर दीं। कमलजीत ने कहा- पड़ोसियों के दादा पड़दादा के साथ हमारे अच्छे संबंध थे, मगर उनके बेटे द्वारा हमला कर साथी रिश्ते खत्म कर दिए।
कमलजीत ने बताया कि जब वह बचाव के लिए आए तो उसके साथ भी मारपीट की गई। दोनों द्वारा सिविल अस्पताल जालंधर से एमएलआर दर्ज करवाई गई है। कमलजीत ने कहा- मुझ पर कड़े से हमला किया गया और मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस को दे दी गई है।