नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) Elon Musk ने एक बड़ा ऐलान किया है, जल्द ही एक और शख्स में Neuralink Brain चिप इंप्लांट करने जा रहे हैं । इस साल की शुरुआत में कंपनी ने बड़ी सफलता हासिल की थी और पहली बार किसी इंसान में सफलतापूर्वक इस चिप को इंप्लांट किया जा चुका है । उस शख्स का नाम Noland Arbaugh है, जो आजकल स्वस्थ जिंदगी जी रहे हैं ।
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk के ब्रेन कंप्यूटर स्टार्टअप Neuralink अब जल्द ही डिवाइस को दूसरे व्यक्ति में इंप्लांट करने जा रही है । यह जानकारी कंपनी के टॉप एग्जीक्यूटडिव ने X प्लेटफॉर्म पर ब्रीफिंग के दौरान जानकारी दी ।
Arizona के रहने वाले Noland Arbaugh पहले शख्स हैं, जिनके ब्रेन पर इस चिप को सफलता पूर्वक इंप्लांट किया था । वे पैरालाइज के शिकार है और 2016 से इस बीमारी का सामना कर रहे हैं । उस शख्स ने सिर्फ दिमाग से कंप्यूटर माउस के कर्सर को कंट्रोल किया । साइंस फिक्शन मूवी में इस तरह की एक्टिविटी सुपर पावर होने पर ही की जा सकती है ।
Elon Musk का ऐलान, एक और शख्स में लगेगी Neuralink Brain चिप

Leave a comment
Leave a comment