बंगा (द पंजाब प्लस) पंजाब के बंगा के स्थानीय मुंकदपुर रोड स्थित बजाज रिसोर्ट में विवाह कार्यक्रम में उस समय मातम छा गया जब दुल्हन को जयमाला डालकर दूल्हा स्टेज पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान न्यूं गांधी नगर बंगा के निवासी दूल्हे विपन कुमार पुत्र मोहन लाल के रूप में हुई है।

उक्त घटना उस समय घटी जब उक्त मैरिज पैलेस में जयमाला की रस्म हो रही थी। उक्त नौजवान दुल्हन के गले में जयमाला डालने के बाद जैसे हो फोटो खिंचवाने लगे तो अचानक स्टेज पर गिर गया। विवाह में शामिल रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने तुरंत मुकंदपुर स्थित एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक नौजवान 2012 में अमरीका गया था व पी.आर. होने के बाद विवाह करवाने के लिए भारत आया हुआ था। इस घटना से दोनों परिवारों में शोक का माहौल है।