अमृतसर (द पंजाब प्लस) निकट भविष्य में देशवासी फिल्मों एवं टीवी सीरियलों में आनंद कारज के सीन नहीं देख सकेंगे, ना ही गुरुद्वारा साहिबान के सेट लगाकर ऐसे दृश्यों का फिल्मांकन किया जा सकेगा।
श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने गुरुद्वारा साहिबान के सेट तैयार करके इसमें आनंद कारज के फिल्मांकन पर रोक लगाने की तैयारी कर ली है। यही नहीं, इसे मूर्तरूप देने के लिए पांच तख्तों के सिंह साहिबान की बैठक जत्थेदार रघबीर सिंह की अगुआई में जल्द हो सकती है। इस बैठक में पाबंदी को लेकर सिंह साहिबानों द्वारा सिख पंथ को फरमान जारी किया जा सकता है।