चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। पावरकॉम ने पंजाब में बिजली दरें बढ़ा दी हैं। नई दरें 16 जून से प्रभावी होंगी। आपको बता दें कि 7 किलोवाट तक की घरेलू बिजली में 10 से 12 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है, जबकि 7 से 100 किलोवाट तक की घरेलू बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं इंडस्ट्री के लिए बिजली दरों में भी 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। ट्यूबवेल कनेक्शन की दरों में भी 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।