जालंधर (दीपक पंडित) लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति गर्माई हुई है। पार्टियों में दलबदल का सिलसिला भी लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आज ‘आप’ और कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक विधायक और एक विधानसभा चुनाव लड़ चुके 2 दिग्गज नेताओं का बीजेपी पार्टी में शामिल होने तय है, जिनका आज औपचारिक तौर पर ऐलान हो होगा। आपको बता दें कि सुशील रिंकू आम आदमी पार्टी से लोकसभा उप चुनाव जीते थे। इस बार टिकट मिलने के बावजूद उन्होंने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली। अब देखना होगा जालंधर से आम आदमी पार्टी व कांग्रेस से वो कौन से दिग्गज नेता हैं जो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।