जालंधर (दीपक पंडित) लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल बनी हुई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी को जालंधर में बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार विनीत धीर ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने कहा है कि ”में विनीत धीर आम आदमी पार्टी की प्रथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।”